'बाबा का ढाबा' के मालिक ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट, बोले- 'जिन्होंने हमारी मदद की, उनका धन्यवाद करते हैं'

By: Pinki Mon, 21 Dec 2020 5:04:34

'बाबा का ढाबा' के मालिक ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट,  बोले- 'जिन्होंने हमारी मदद की, उनका धन्यवाद करते हैं'

दिल्ली (Delhi) में बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) काफी चर्चा में रहा था। कुछ महीने पहले ग्राहक न आने से परेशान इस ढाबे के मालिक कांता प्रसाद ने आज मालवीय नगर में बाबा का ढाबा के रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया है। हालांकि रेस्टोरेंट के साथ पुराना ढाबा भी चलता रहेगा। यूट्यूबर गौरव वासन के एक वीडियो के बाद बाबा का ढाबा चर्चा में आया था। लेकिन उसके बाद बाबा के ढाबा के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) ने गौरव पर पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया था। हाल ही में बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। साथ ही शिकायत में ये भी आरोप लगाया था कि धमकी देने वाले शख्स ने अपने आप को गौरव वासन का भाई बताया था।

delhi,baba ka dhaba,kanta prasad new restuarant,kanta prasad opens new restaurant,news ,दिल्ली,बाबा का ढाबा

बाबा कांता प्रसाद ने ढाबे के पास ही नया रेस्टोरेंट खोल दिया है। कांता प्रसाद के रेस्टोरेंट का नाम भी 'बाबा का ढाबा' ही है। पुराने बाबा के ढाबा से 5 मिनट की दूरी पर स्तिथ है। उनका कहना है कि गौरव से उनका कोई मनमुटाव नहीं है। वो चाहते हैं गौरव उनके रेस्तरां में खाना खाने आएं, उनकी वजह से ही वो यहां तक पहुंचे हैं।

बाबा कांता प्रसाद के नए ढाबे में फर्नीचर से लेकर हेल्पिंग स्टाफ तक का इंतजाम है। बाबा ने इस रेस्टोरेंट में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं। इस नए रेस्टोरेंट में एक अलग काउंटर भी है, जहां कांता प्रसाद शान से बैठेंगे। खाना बनाने के साथ-साथ वो ही हिसाब देखेंगे। उनके नए रेस्टोरेंट में किचन भी काफी बड़ा है। खाना तो बाबा ही बनाएंगे, लेकिन मदद के लिए उन्होंने हेल्पर को भी रखा है।

delhi,baba ka dhaba,kanta prasad new restuarant,kanta prasad opens new restaurant,news ,दिल्ली,बाबा का ढाबा

नए रेस्टोरेंट की ओपनिंग के दिन कांता प्रसाद की आंखों में आंसू छलक आए। कांता प्रसाद ने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है, हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा रेस्टोरेंट खोल पाएंगे। हम अपनी जनता का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें यह खुशी दी है। सभी मीडिया वालों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें यहां तक पहुंचाया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने 4 तस्वीरों को शेयर किया है। एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि बाबा कांता प्रसाद काउंटर पर बैठे हैं। दूसरी तस्वीर में रेस्टोरेंट के इंटीरियर को दिखाया गया है। तीसरी तस्वीर में किचन को दिखाया गया है।

उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'हम बहुत खुश हैं। भगवान ने हमें आशीर्वाद दिया है। मैं लोगों को उनकी मदद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उनसे अपने रेस्टोरेंट का दौरा करने की अपील करता हूं। हम यहां भारतीय और चीनी व्यंजन परोसेंगे।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com